प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) वर्ष 2025 की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जल्द जारी कर सकता है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इस साल की पांच भर्ती परीक्षाओं को भी नए कैलेंडर में शामिल किया जाएगा। इनमें से तीन भर्तियां विभिन्न कारणों से स्थगित की जा चुकी हैं।
आयोग ने सहायक कुलसचिव के 38 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। आवेदन की प्रक्रिया काफी पहले पूरी हो चुकी है। लेकिन, अब तक भर्ती परीक्षा
विभिन्न कारणों से स्थगित तीन भर्ती परीक्षाओं की नई तिथियों का इंतजार
की तिथि घोषित नहीं हुई है। वहीं, सहायक अभियंता के 604 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश विधि विज्ञान
प्रयोगशाला के अंतर्गत वैज्ञानिक अधिकारी के पांच डोमेनों में 41 पदों पर भर्ती प्रस्तावित है। आयोग के कैलेंडर में इस भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा 17 नवंबर को प्रस्तावित थी। लेकिन, यह स्थगित कर दी गई थी।
अब आयोग के वर्ष 2025 के कैलेंडर में इसे शामिल किया जाएगा। इसी तरह 20 अक्तूबर 2024 को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा अध्यापन सेवा परीक्षा-2021 को भी स्थगित कर दिया गया था, जो आयोग के नए साल के परीक्षा कैलेंडर में शामिल की जाएगी।
आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 की तिथि घोषित होने का भी इंतजार है, जो पेपर लीक के कारण पहले निरस्त हुई। इसके बाद अन्य कारणों से बदली तिथि पर प्रस्तावित परीक्षा भी स्थगित कर दी गई।
अगर आयोग आरओ/एआरओ परीक्षा पर जल्द कोई निर्णय ले लेता है तो आरओ/एआरओ समेत कुल पांच लंबित भर्ती परीक्षाएं आयोग के नए कैलेंडर में शामिल की जाएंगी।
वहीं, आयोग की ओर से आयोजित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा और पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 आयोजित की जा चुकी है।
राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा
का परिणाम भी आ चुका है। अब इन दोनों भर्तियों के लिए मुख्य परीक्षाएं होनी हैं। आयोग के नए कैलेंडर में इन मुख्य परीक्षाओं की तिथियां भी शामिल होंगी।
इसके अलावा कुछ पुराने अधिचायन भी पड़े हैं, जिनमें एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती, प्रवक्ता भर्ती, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती, खंड शिक्षा अधिकारी भर्ती शामिल हैं।
आयोग के वर्ष 2025 के कैलेंडर में इन भर्तियों को भी शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा अगले साल पीसीएस परीक्षा-2025 का विज्ञापन भी जारी होना है, जिसे नए कैलेंडर में जगह दी जाएगी।