वृंदावन कालोनी सेक्टर पांच में रविवार को एबीएसए के 16 वर्षीय बेटे ओजस्वी यादव ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि आत्महत्या का कारण पता लगाया जा रहा है। बाराबंकी के हरक ब्लाक में तैनात सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) अर्चना यादव सेक्टर पांच में रहती हैं। पति राकेश यादव व्यापारी हैं। उन्होंने बताया कि छोटा बेटा ओजस्वी कानपुर रोड स्थित निजी स्कूल में 11वीं का

- शिक्षामित्रों की OPS मांग हेतु याचिका इलाहाबाद highcourt से disposed
- Primary ka master: बीईओ ने गैरहाजिर हेडमास्टर का वेतन रोका, मांगा स्पष्टीकरण
- संतोषनक नहीं मिली शिक्षा की गुणवत्ता, रोका प्रधानाध्यापक का वेतन
- ई-रिक्शा की टक्कर से शिक्षा मित्र घायल
- 24 शिक्षकों को अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित
छात्र था। रोजाना की तरह शनिवार रात ओजस्वी ने उनके व बड़े भाई यशस्वी के साथ बैठकर भोजन किया। इसके बाद सभी अपने कमरे में सोने चले गए। ओजस्वी भी अपने कमरे में चला गया। रविवार सुबह काफी देर हो जाने के बाद भी कमरे से नहीं निकला तो वह कमरे में देखने गईं। देखा कि वह फंदे से लटक रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया था। घर वालों ने बताया कि ओजस्वी अवसाद में चल रहा था।