मानव संपदा पोर्टल से आनलाइन अवकाश मान्य
लखनऊ :
बिना अवकाश लिए लंबे समय से गायब चल रहे शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई न करने वाले प्रधानाध्यापक, खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) भी नपेंगे। मानव संपदा पोर्टल से अवकाश के लिए आनलाइन आवेदन की व्यवस्था पिछले चार वर्षों से लागू है, फिर भी तमाम शिक्षक व कर्मी बिना अवकाश लिए ही लंबे समय तक गायब रहते हैं और वेतन भुगतान रोकने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं। ऐसे में परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में अवकाश पर सख्ती की जाएगी।
- Half Yearly Exam 2024-25 : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में अर्द्धवार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: पुरानी पेंशन विकल्प पत्र भरने वाले बीटीसी 2001, वि बीटीसी 2004, बीटीसी 2004, उर्दू बीटीसी 2005 में प्रशिक्षित शिक्षक पात्र
- 12460 भर्ती के शिक्षकों का अवशेष वेतन भुगतान आदेश निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
- व्हाट्सऐप टेक्स्ट फॉर्मेटिंग कोड्स : Whatsapp text formatting codes
- कार्यालय आदेश चुनाव के सम्बन्ध में
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी
जिलों के बीएसए को पत्र जारी कर दिशा-निर्देश दिए गए कि सिर्फ आनलाइन माध्यम से ही अवकाश के लिए आवेदन किए जाएं व उन्हें स्वीकार किया जाए। लंबे समय से बिना अवकाश लिए ड्यूटी से गायब शिक्षक अगर कार्यभार ग्रहण करने विद्यालय आते हैं तो मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) के माध्यम से प्रकरण बेसिक शिक्षा निदेशालय को भेजा जाएगा और फिर उस पर यहां निर्णय लिया जाएगा। अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रबंधक, प्रधानाचार्य संग बीईओ व बीएसए की जवाबदेही तय की है।