अमृत विचार : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिस पर गंदगी मिलने तथा बच्चों की संख्या कम पाए जाने पर दो प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

- UP शिक्षकों की अनूठी पहल : टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने 20 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को दिए 10 करोड़ रुपए
- 02 जिलो के BSA का हुआ तबादला, देखें नवीन तैनाती
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण हेतु डी०बी०टी० पोर्टल पर छात्र-छात्राओं / माता /पिता/अभिभावकों के विवरण ससमय सत्यापित करने के सम्बन्ध में।
- FAQ: नए आधार जिसमें जन्म वर्ष लिखा होता है, पूरी जन्म तिथि ज्ञात करने का कोई तरीका कोई लिंक हो तो बता दें?
- अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें मुख्य डाक्यूमेंट्स
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा संभल विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय हादिकपुर में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचीं। जहां स्कूल में बच्चों की संख्या कम पाई गई तो वहीं स्कूल में किसी प्रकार के अभिलेख प्रधानध्यापिका राबिया दिखा नहीं पाईं। स्कूल परिसर में गंदगी व रसोई में मिड डे मील भोजन बनाने के लिए चावल खुले में रखे थे। अन्य सामान भी अस्त व्यस्त पाया गया।
जिस पर बीएसए प्रधानाध्यापक राबिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके बाद बीएसए असमोली विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय गरवारा में पहुंचीं। जहां पर निरीक्षण के दौरान परिसर में तमाम गंदगी पाई गई। यहां भी छात्र-छात्राओं की संख्या कम मिली। जिसे लेकर बीएसए ने नाराजगी व्यक्त की।
प्रधानाध्यापक समर जहां को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बीएसए अलका शर्मा ने बताया कि दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें जहां एक ओर बच्चों की संख्या कम पाई गई तो वहीं परिसर में गंदगी पाए जाने तथा अभिलेखित नहीं होने पर दोनों प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निलंबित किया गया है।