सीतापुर। ऑपरेशन कायाकल्प में लापरवाही पर डीएम अभिषेक आनंद ने दो खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) समेत चार अफसरों को वेतन रोका है। वहीं, बीडीओ महमूदाबाद से जवाब तलब किया है। साथ ही टायलीकरण के कार्य हर हाल में 31 दिसंबर तक पूरे किए जाने के निर्देश दिए हैं। भविष्य में इस योजना के कार्यों में लापरवाही पर संबंधित खंड विकास अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
- Teacher diary: दिनांक 12 दिसम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- माध्यमिक स्कूलों में बदली छुट्टी लेने की प्रक्रिया, नहीं देना होगा शपथ पत्र, CCL लेना भी होगा आसान
- ग्रेच्युटी का 10 दिन में भुगतान करें
- कांस्टेबल भर्ती: आंसर कुंजी संशोधन पर जवाब तलब
- पीसीएस : अभ्यर्थियों की आंखें स्कैन कर परीक्षा केंद्र में देंगे प्रवेश
डीएम बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला टास्क फोर्स समिति व जिला शिक्षा और अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए कार्यों में लापरवाही पर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एलिया, ज्वाइंट बीडीओ महमूदाबाद, बीईओ सिधौली और महोली का वेतन रोकने के निर्देश दिए। डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स और ब्लॉक टास्क फोर्स के सदस्यों से कहा कि लक्ष्य के अनुसार निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान शिक्षण कार्यों की गुणवत्ता के साथ अन्य मानकों को देखा जाए। साथ ही शासन द्वारा बनाई गई शिक्षण विधियों का पालन शिकों रा है
इन शिक्षकों को किया सम्मानित
शिक्षण कार्यों और निपुण परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शिक्षक कृष्ण कुमार, साबिर अली, प्रिया बाजपेई, नवनीत वर्मा, अमित जायसवाल, मीना दुबे, पंकज कुमार मिश्र, अमित कुमार और शिक्षामित्र पुष्पा देवी वर्मा, नीरज देवी, ममता देवी वर्मा, सीमा बानों आदि को प्रशस्ति पत्र देकर डीएम ने सम्मानित किया।