*समस्त BSA कृपया ध्यान दें:*
आप अवगत हैं कि डी० एल० एड० प्रशिक्षुओं द्वारा माह दिसम्बर , 2024 के दूसरे सप्ताह में निपुण विद्यालय हेतु आकलन प्रस्तावित है। उक्त के सम्बन्ध में माह दिसम्बर, 2024 में आकलन के लिए विद्यालयों का स्व-नामांकन प्रधानाध्यापकों द्वारा किया जा रहा है। *स्व – नामांकन की अंतिम तिथि आज दिनांक – 5 दिसम्बर, 2024 है।*
- बेसिक शिक्षा विद्यालयों में कार्यरत अनियमित/नियम विरूद्ध/फर्जी रूप से नियुक्त परिषदीय शिक्षकों/शिक्षिकाओं के विरूद्ध की गयी कार्यवाही विषयक
- UP BOARD: इण्टरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा के संबंध में
- दिनांक 24 – 26 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाए जाने के संबंध में
- जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति के सम्बन्ध में मांगी गई जानकारी के सम्बन्ध में सचिव बेसिक शिक्षा ने दिया यह पत्र के माध्यम से जवाब, देखें क्या आया उत्तर और किस वजह से रुकी है पदोन्नति प्रक्रिया
- सावधान : Resarve Bank of India अंकित वाले जाली नोट बाजार में Circulate जारी, देखें कैसे पहचानेंगे ?
👉 अद्यतन नामांकित विद्यालयों की सूचना निम्नलिखित प्रक्रिया अनुसार प्रेरणा पोर्टल पर BSA देख सकते हैं:
* BSA प्रेरणा पोर्टल log-in करें।
* Left side में उपलब्ध पैनल पर “NIPUN School Nomination District Wise Report” का चयन कर विद्यालय नामांकन की विकास खण्डवार एवं विद्यालयवार सूचना देखें।
👉 कल दिनांक 6 दिसम्बर, 2024 को राज्य परियोजना कार्यालय से जनपदवार संकलित सूची जारी की जाएगी ।
अतः निर्देशित किया जाता है कि माह दिसम्बर, 2024 में आकलन हेतु स्व प्रेरित विद्यालयों द्वारा आज दिनांक 5 दिसंबर, 2024 की सायं तक नामांकन अवश्य कर लिया जाये।
*आज्ञा से*
*महानिदेशक*
*स्कूल शिक्षा*