*समस्त BSA कृपया ध्यान दें:*
आप अवगत हैं कि डी० एल० एड० प्रशिक्षुओं द्वारा माह दिसम्बर , 2024 के दूसरे सप्ताह में निपुण विद्यालय हेतु आकलन प्रस्तावित है। उक्त के सम्बन्ध में माह दिसम्बर, 2024 में आकलन के लिए विद्यालयों का स्व-नामांकन प्रधानाध्यापकों द्वारा किया जा रहा है। *स्व – नामांकन की अंतिम तिथि आज दिनांक – 5 दिसम्बर, 2024 है।*

- अतिमहत्वपूर्ण ✍️उत्तर प्रदेश विधान सभा की प्रतिनिहित विधायन समिति (वर्ष 2024-25) की दिनांक 26.03.2025 को आयोजित बैठक के सम्बन्ध में।
- जनपद में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते बदला विद्यालयों के संचालन का समय
- माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में विशेष शिक्षकों के विनियमितिकरण की कार्रवाई हेतु समिति गठित किया गया
- विद्यालय समय परिवर्तन के संबंध में BSA का आदेश हुआ जारी अब होगा 07.30 से 12.00 तक, देखे आदेश
- उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा -2022 के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी करने के संबंध में
👉 अद्यतन नामांकित विद्यालयों की सूचना निम्नलिखित प्रक्रिया अनुसार प्रेरणा पोर्टल पर BSA देख सकते हैं:
* BSA प्रेरणा पोर्टल log-in करें।
* Left side में उपलब्ध पैनल पर “NIPUN School Nomination District Wise Report” का चयन कर विद्यालय नामांकन की विकास खण्डवार एवं विद्यालयवार सूचना देखें।
👉 कल दिनांक 6 दिसम्बर, 2024 को राज्य परियोजना कार्यालय से जनपदवार संकलित सूची जारी की जाएगी ।
अतः निर्देशित किया जाता है कि माह दिसम्बर, 2024 में आकलन हेतु स्व प्रेरित विद्यालयों द्वारा आज दिनांक 5 दिसंबर, 2024 की सायं तक नामांकन अवश्य कर लिया जाये।
*आज्ञा से*
*महानिदेशक*
*स्कूल शिक्षा*