*समस्त BSA कृपया ध्यान दें:*
आप अवगत हैं कि डी० एल० एड० प्रशिक्षुओं द्वारा माह दिसम्बर , 2024 के दूसरे सप्ताह में निपुण विद्यालय हेतु आकलन प्रस्तावित है। उक्त के सम्बन्ध में माह दिसम्बर, 2024 में आकलन के लिए विद्यालयों का स्व-नामांकन प्रधानाध्यापकों द्वारा किया जा रहा है। *स्व – नामांकन की अंतिम तिथि आज दिनांक – 5 दिसम्बर, 2024 है।*
- डी०एल०एड० प्रशिशुओं के माध्यम से आकलन कराये जाने के संबंध में। दिशा निर्देश जारी
- कंपोजिट विद्यालय हेतु अपार आईडी बनाने के लिए छात्र के पिता/माता/अभिभावक का सहमति पत्र
- प्राथमिक विद्यालय हेतु अपार आईडी बनाने के लिए छात्र के पिता/माता/अभिभावक का सहमति पत्र
- Mark sheet Slip: परिषदीय परीक्षा ,, देखें
- कोई भी पत्रकार किसी सरकारी/अर्ध सरकारी संस्था में बिना संस्था प्रमुख अथवा उनके द्वारा नामित सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति से ही प्रवेश कर सकता है।
👉 अद्यतन नामांकित विद्यालयों की सूचना निम्नलिखित प्रक्रिया अनुसार प्रेरणा पोर्टल पर BSA देख सकते हैं:
* BSA प्रेरणा पोर्टल log-in करें।
* Left side में उपलब्ध पैनल पर “NIPUN School Nomination District Wise Report” का चयन कर विद्यालय नामांकन की विकास खण्डवार एवं विद्यालयवार सूचना देखें।
👉 कल दिनांक 6 दिसम्बर, 2024 को राज्य परियोजना कार्यालय से जनपदवार संकलित सूची जारी की जाएगी ।
अतः निर्देशित किया जाता है कि माह दिसम्बर, 2024 में आकलन हेतु स्व प्रेरित विद्यालयों द्वारा आज दिनांक 5 दिसंबर, 2024 की सायं तक नामांकन अवश्य कर लिया जाये।
*आज्ञा से*
*महानिदेशक*
*स्कूल शिक्षा*