लखनऊ। प्रदेश सरकार ने नए व निर्माणाधीन और पहले से संघटक महाविद्यालय के रूप में चल रहे 17, कुल 71 महाविद्यालयों को राजकीय के रूप में चलाने का निर्णय पिछले दिनों लिया था। इस बाबत बृहस्पतिवार को उच्च शिक्षा विभाग ने इन महाविद्यालयों में नियुक्ति व संचालन को लेकर दिशा- निर्देश जारी किए। इसके मुताबिक इन 71 महाविद्यालयों में कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय का संचालन किया जाएगा। इसके लिए 2,556 शैक्षिक व शिक्षणेतर कर्मचारियों के पद सृजित कर लोक सेवा आयोग व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयन किया जाएगा। विभाग के प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल के अनुसार इन 71 में से 17 महाविद्यालयों का संचालन विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों के द्वारा किया जा रहा है। इसके शैक्षिक व शिक्षणेतर संविदा कर्मचारियों के बारे में संबंधित महाविद्यालय निर्णय लेंगे। वहीं, इन महाविद्यालयों में सत्र 2024-25 में प्रवेशित विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम पूरा होने तक पढ़ाई व परीक्षा संबंधित प्रक्रिया संबंधित विवि पूरा कराएंगे।
61
previous post