खण्ड शिक्षा अधिकारी पर पैसे मांगने का आरोप
सादर अवगत कराना है कि प्रार्थी अनन्त प्रकाश निपानी वर्तमान समय में बी०आर० सी० डलमऊ में सहायक लेखाकार के पद पर कार्यरत है। प्रार्थी निष्ठा और ईमानदारी के साथ नवम्बर 2011 से विभाग में अपनी सेवायें दे रहा है। वर्तमान खण्ड शिक्षा अधिकारी डलमऊ श्री नन्द लाल रजक की कार्य शैली से प्रार्थी मानसिक रूप से परेशान है। सहित अन्य मदों में विभागीय प्रशिक्षण आदि इनके द्वारा कहा जाता है कि मेरे लिए भी कमीशन की व्यवस्था करो। पहले अपने पास से पैसा लगाकर प्रशिक्षण कराओं और भुगतान करते समय हमारे लिए भी पैसे की व्यवस्था करो। प्रार्थी चूंकि ऐसा करने से डरता है इसलिए असमर्थता व्यक्त करता है कि नौकरी चली जायेगी तो वह कहते हैं कि यदि मेरे हिसाब से नहीं चलोगे तो नौकरी वैसे भी नहीं कर पाओगे। इसके लिए मुझे तरह तरहने प्रताडित कर रहे हैं आप से कार्यवाहीं कसे का कष्ट करे