बहराइच, । इसे सरकारी सिस्टम कहेंगे या फिर सरकारी विभाग में कार्य करने का तरीका। डेढ़ साल से रिसिया नगर का प्रथम प्राथमिक विद्यालय का शौचालय का कार्य लटका हुआ है। ठेकेदार कार्य छोड़कर फरार हो चुका है। विद्यार्थी खुले र में शौचर करने को विवश हो रहे हैं। जबकि यह कार्य नगर पंचायत की ओर से कायाकल्प योजना के तहत कराया जा रहा है। प्रधानशिक्षका का आरोप है कि फोन की घंटियां बज रही हैं, लेकिन जिम्मेदार जवाब नहीं दे रहे हैं।
रिसिया नगर पंचायत में संचालित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में 150 से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं। यह विद्यालय कायाकल्प योजना के तहत चयनित किया गया था। भवन के कक्षों केदुरुस्तीकरण संग नए सिरे से शौचालय निर्माण संग शुद्ध व स्वच्छ पेयजल के लिए समरसेबुल स्थापित करने के लिए भरपूर बजट तय किया गया है। निर्माण कार्य शुरू करने के कुछ देन बाद ठेकेदार फरार हो गया है। अभी तक वह दिखाई नहीं दिया है। शौचालय पूर्ण न होने की वजह छात्र-छात्राएं खुले में शौच या फिर शिक्षण कार्य के दौरान घर जाने को विवश हो रही हैं। शिक्षिकाओं को असहज की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानशिक्षिका का कहा है कि संबंधित ठेकेदार को लगातार फोन किया जा रहा है, लेकिन सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। स्कूल में बच्चों के पानी पीने को लेकर भी कोई व्यवस्था नहीं है। समरसेबुल का कार्य भी पूरा नहीं हो

- Primary ka master: शिक्षक पत्नी बीमार तो पति ने बना दिया हस्ताक्षर
- Primary ka master: फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्रों से नौकरी कर रहे प्रभारी प्रधानाध्यापक की सेवा समाप्त
- Primary ka master : जनपद के 97 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दी एआरपी की परीक्षा
- कस्तूरबा विद्यालयों में लगेंगे जनरेटर, छात्राओं को राहत आदेश जारी
- NPS : related… सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत सूचना विषयक , देखें
पाया है। ऐसे में पानी के लिए भी बच्चों को परेशानी हो रही है। यहां तीन शिक्षका, तीन रसोइयां व एक शिक्षामित्र की भी तैनाती हैं। प्रभारी अधिशाषी अधिकारी व एसडीएम संजय कुमार का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। जल्द ही जांच लेकर उचित कदम उठाएंगे
बजट के अभाव में प्रभावित हो रहा कार्य
देवीदास पुरा के सभासद जुबेर खान का कहना हैकि विद्यालय के कायाकल्प के दौरान स्टीमेट से अधिक कार्य हो जाने के कारण भुगतान को लेकर असमंजस स्थित बनी हुई है। अभी तक मरम्मत का। कार्य र्थ पूरा नहीं। हो पाया है। जिसके चलते समस्या पैदा हो रही है।
प्राथमिक विद्यालय का काया कल्प हो रहा है। समर सेबुल लग गया है। बाकी कार्य प्रगति पर है शौचालय और बाथरूम अभी निर्माणाधीन प्रक्रिया में है। नगर पंचायत को अवगत कराया जा चुका है। रीना आर्या, प्रधानशिक्षिका, प्रथमिक विद्यालय नगर, रिसिया