लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी अपने ही बेसिक शिक्षा मंत्री का फोन नहीं उठाते हैं। इस संबंध में नाराज मंत्री ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के आदेश जारी किया है। मंत्री की ओर से विभाग में पत्र पहुंचा तो विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी हैरान रह गए।
राजधानी के नगर क्षेत्र में पिछले करीब पांच साल से खंड शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र शुक्ला तैनात हैं। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बीएसए राम प्रवेश को पत्र भेजकर नाराजगी जाहिर की है। मंत्री का कहना है कि खंड शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र शुक्ला के कार्यालय व मोबाइल नंबर पर उन्होंने कई बार फोन किया लेकिन एक बार भी फोन नहीं उठाया।
बीईओ की ओर से कोई जवाब भी नहीं दिया गया। मंत्री ने कहा कि बीईओ का रवैया ठीक नहीं है। उन्होंने बीईओ पर कार्रवाई का आदेश देते हुए बीएसए को अवगत कराने के कहा है। जब प्रमेंद्र शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मंत्री का फोन मेरे पास आने की मुझे कोई जानकारी नहीं है। फोन किस नंबर लिये और कब आया, इसकी भी जानकारी नहीं है।
बीईओ संघ के अध्यक्ष भी हैं प्रमेंद्र :
प्रमेंद्र शुक्ला मौजूदा समय में खंड शिक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष भी हैं। इससे पहले उनका तबादला सीतापुर हुआ था लेकिन बाद में कोर्ट के आदेश पर तबादला रुक गया था। कार्यालय के बाबुओं ने बताया कि वह बीएसए का भी फोन नहीं उठाते हैं।
नोटिस देकर मांगा जवाब
बेसिक शिक्षा मंत्री का पत्र प्राप्त हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– राम प्रवेश, बीएसए
शिक्षा मंत्री के द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी सरोजनी नगर जोन 3 लखनऊ के विरुद्ध नोटिस जारी करने का आदेश