इलाज के दौरान मृत्यु होने पर अस्पताल से घर लाए गए गांधी इंटर कालेज मनकुआ के पूर्व कार्यवाहक प्रधानाचार्य सोमराज सिंह के साथ उस समय चमत्कार हो गया, जब करीब सात घंटे बाद उनके प्राण लौट आए थे। अब 18 दिन तक जीवित रहे सोमराज सिंह का रविवार को निधन हो गया।

- Income Tax New Rule : 17 लाख की इनकम पर नहीं देना होगा एक रुपया भी इनकम टैक्स, आयकरदाता जान लें काम की बात, समझें कर बचत का पूरा गणित
- न्यू इनकम टैक्स बिल : सिर्फ छापे के दौरान करदाता के डिजिटल और सोशल मीडिया खातों की होगी जांच
- 28 मार्च 2025 को अलविदा अवकाश घोषित करने के सम्बंध में
- Teacher diary: दिनांक 11 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- यूपी बोर्ड : प्रदेश के 11 जिलों में आज अतिरिक्त पेपर सेट से होगी परीक्षा
ग्राम पपसरा (अमरोहा) के मूल निवासी सोमराज सिंह गांधी इंटर कालेज मनकुआ में एलटी ग्रेड के शिक्षक थे। 2012 में सेवानिवृत्त होने से पहले वह कई महीने तक कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रहे। 18 नवंबर को सोमराज सिंह अपने अमरोहा स्थित मकान में अचानक कुर्सी से फर्श पर गिर गए थे। उन्हें गाजियाबाद के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सिर का ऑपरेशन किया। उनका ऋषिकेश और दिल्ली के अस्पताल में भी इलाज चला। 28 नवंबर को ऋषिकेश के अस्पताल में मृत्यु होने पर परिजन शव को अपने घर अमरोहा ले आए।
परिजनों का कहना है कि अभी अंतिम संस्कार की तैयारी चल ही रही थी कि सोमराज सिंह के दिल की धड़कन लौट आई। सोमराज सिंह के पुत्र बृजेंद्र कुमार ने बताया कि इस ईश्वरीय चमत्कार के बाद उन्हें पुन: गाजियाबाद के अस्पताल में दाखिल कराया गया। कोमा में होने के बावजूद वह कई दिन पहले घर लौट आए थे। रविवार रात आठ बजे उनका निधन हो गया। साथी शिक्षकों ने सोमराज सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया।