पयागपुर (वहराइच) उप्र प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ हितों के लिए संघर्षरत है। संगठन शासन व सरकार के लगातार संपर्क में है। कई चरणों में वार्ता भी हो चुकी है। शिक्षामित्र की समस्याओं से संबंधित कई मांगों पर सरकार ने आश्वासन दे रखा है। संबंधित शासनादेश सरकार को जल्द जारी कर देना चाहिए। ये बातें संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ल ने शनिवार को संगठन के संपर्क कार्यालय खुटेहना चौराहे पर शिक्षामित्रों से कहीं।

सम्मानजनक वेतन देंः उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों की समस्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में हैं, जिसका समाधान होना आवश्यक है। कहा कि शिक्षामित्रों ने जीवन का अधिकांश समय प्राथमिक शिक्षा को सुधारने में दिया है। इसके बदले
उनको मिल रहा पारिश्रमिक जीवनयापन योग्य नहीं है। सरकार को चाहिए कि उन्हें सम्मान जनक वेतन दे।
- Primary ka master: विद्यालय से लौट रहे परिषदीय विद्यालय के शिक्षक पर बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला
- Primary ka master: बेसिक शिक्षा विभाग में वित्तीय वर्ष साल के अंत में आया ग्रांट, नहीं हो सका भुगतान
- Primary ka master: शिक्षक को पीटा, ले गए स्कूल के अभिलेख
- Primary ka master: अब बेसिक स्कूलों में पढ़ाएंगे मॉनिटरिंग वाले गुरुजी
- बालपन की कविता पहलः भारतीय बाल कविता/छंदों के संरक्षण प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में।