पयागपुर (वहराइच) उप्र प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ हितों के लिए संघर्षरत है। संगठन शासन व सरकार के लगातार संपर्क में है। कई चरणों में वार्ता भी हो चुकी है। शिक्षामित्र की समस्याओं से संबंधित कई मांगों पर सरकार ने आश्वासन दे रखा है। संबंधित शासनादेश सरकार को जल्द जारी कर देना चाहिए। ये बातें संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ल ने शनिवार को संगठन के संपर्क कार्यालय खुटेहना चौराहे पर शिक्षामित्रों से कहीं।
सम्मानजनक वेतन देंः उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों की समस्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में हैं, जिसका समाधान होना आवश्यक है। कहा कि शिक्षामित्रों ने जीवन का अधिकांश समय प्राथमिक शिक्षा को सुधारने में दिया है। इसके बदले
उनको मिल रहा पारिश्रमिक जीवनयापन योग्य नहीं है। सरकार को चाहिए कि उन्हें सम्मान जनक वेतन दे।
- एमडीएम बर्तन खरीद और स्पोर्ट्स ग्रांट के तहत की गई खरीदारी में बड़े घोटाले के संकेत
- IAS, IPS, IFS Vacant Seats
- Primary ka master: 23 दिसंबर से शुरू होगी बेसिक की अर्धवार्षिक परीक्षा
- बड़ी राहत : किसान अब बिना गारंटी दो लाख रुपये तक का ले सकेंगे कर्ज
- 1951 के बाद 14 दिसंबर को सबसे सर्द रहा सोनभद्र, बनारस में सीजन का सबसे ठंडा दिन