पयागपुर (वहराइच) उप्र प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ हितों के लिए संघर्षरत है। संगठन शासन व सरकार के लगातार संपर्क में है। कई चरणों में वार्ता भी हो चुकी है। शिक्षामित्र की समस्याओं से संबंधित कई मांगों पर सरकार ने आश्वासन दे रखा है। संबंधित शासनादेश सरकार को जल्द जारी कर देना चाहिए। ये बातें संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ल ने शनिवार को संगठन के संपर्क कार्यालय खुटेहना चौराहे पर शिक्षामित्रों से कहीं।
सम्मानजनक वेतन देंः उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों की समस्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में हैं, जिसका समाधान होना आवश्यक है। कहा कि शिक्षामित्रों ने जीवन का अधिकांश समय प्राथमिक शिक्षा को सुधारने में दिया है। इसके बदले
उनको मिल रहा पारिश्रमिक जीवनयापन योग्य नहीं है। सरकार को चाहिए कि उन्हें सम्मान जनक वेतन दे।
- दु: खद 😭: मिड डे मील से भरता था बच्चों का पेट..रविवार को छुट्टी थी इसलिए बच्चे भूखे ही रह गए। बच्चों को भूख से तड़पता देख मां ने जान दे दी
- मानव संपदा सर्विस बुक में नाम दर्ज करने के लिए सौंपा पत्रक
- वेतन आयोग ट्वीट अभियान..!!🎙️ फिटमेंट फैक्टर-3.5 से अधिक हो।
- आदेश : वित्तीय वर्ष 2023-24 में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मीना मंच तथा प्राथमिक विद्यालयों में बाल संसद के गठन एवं बालिकाओं की शिक्षा एवं सशक्तिकरण के संबंध में कार्ययोजना के क्रियान्वयन संबंधी दिशा-निर्देश
- Primary ka master: विद्यालयों में “Eco Clubs for Mission LiFE” के अन्तर्गत गतिविधियों के क्रियान्वयन के संबंध में।