मामला 6 सुनीता द्विवेदी की अवमानना याचिका पर यह आदेश दिया।
प्रयागराज। हाईकोर्ट ने औरैया के बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। सीजेएम औरैया को निर्देश दिया है कि सात जनवरी को बीएसए की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय ने सहायक अध्यापिका याची के अधिवक्ता अग्निहोत्री त्रिपाठी ने पक्ष रखा। औरैया निवासी याची को बीएसए ने 15 जून 2024 को निलंबित कर दिया था। इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी। कोर्ट ने बीएसए को विभागीय कार्रवाई दो माह में पूरी करने का निर्देश दे याचिका निस्तारित कर दी। बीएसए ने इस आदेश का पालन नहीं किया तो याची ने अवमानना याचिका दाखिल की। न्यायालय ने बीएसए को आदेश का पालन कर अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने व स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया था। बीएसए ने न तो आदेश का अनुपालन किया और न ही स्वयं उपस्थित हुए। इस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर सात जनवरी को तलब कर लिया है

- 26 जिलों के बीएसए को नोटिस, परस्पर तबादले में शिक्षकों के आवेदन सत्यापन न करने पर सख्ती
- चोरों के निशाने पर परिषदीय विद्यालय, प्रभावित हो रहा मिड-डे-मील
- मिड डे मील के बर्तन खरीद की होगी जांच, टीम गठित
- सुनवाई:नीट-यूजी के परिणाम पर अंतरिम रोक लगी
- अगले तीन दिन तक हीटवेव की चेतावनी, गर्मी का कहर, बांदा में पारा 46 डिग्री: पश्चिम यूपी में बरसे अंगारे,पूर्वांचल में आंधी बनी आफत