मामला 6 सुनीता द्विवेदी की अवमानना याचिका पर यह आदेश दिया।
प्रयागराज। हाईकोर्ट ने औरैया के बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। सीजेएम औरैया को निर्देश दिया है कि सात जनवरी को बीएसए की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय ने सहायक अध्यापिका याची के अधिवक्ता अग्निहोत्री त्रिपाठी ने पक्ष रखा। औरैया निवासी याची को बीएसए ने 15 जून 2024 को निलंबित कर दिया था। इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी। कोर्ट ने बीएसए को विभागीय कार्रवाई दो माह में पूरी करने का निर्देश दे याचिका निस्तारित कर दी। बीएसए ने इस आदेश का पालन नहीं किया तो याची ने अवमानना याचिका दाखिल की। न्यायालय ने बीएसए को आदेश का पालन कर अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने व स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया था। बीएसए ने न तो आदेश का अनुपालन किया और न ही स्वयं उपस्थित हुए। इस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर सात जनवरी को तलब कर लिया है
- उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती 2025: समग्र अपडेट 📊 वर्तमान स्थिति और महत्वपूर्ण घटनाक्रम
- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अब कितने स्नान बचे, इनमें से कितने अमृत स्नान? यहां देखें सभी अहम तारीखें
- संकठा चतुर्थी 17 जनवरी को, शिक्षिकाओं /महिला कर्मचारियों का रहेगा अवकाश, देखें
- एआरपी के प्रदर्शन का हर साल मूल्यांकन, 15 मार्च तक चयन
- दूसरे सत्र की परीक्षा 25 से, जल्दी जल्दी इम्तिहान पर उठे सवाल