लखनऊ। मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी/मौलवी (सेकेंड्री), आलिम (सीनियर सेकेंड्री) की परीक्षा के आवेदन पत्र मदरसा पोर्टल पर शनिवार से ऑनलाइन भरे जाएंगे। मदरसा बोर्ड ने परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू कर दी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की है। बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने बताया कि राजकीय कोष में परीक्षा शुल्क चालान के जरिये 28 दिसंबर तक जमा किया जा सकेगा। मदरसों के प्रधानाचार्य आवेदन पत्रों को नियमानुसार मदरसा पोर्टल पर 2 जनवरी 2025 तक लॉक करेंगे। इसके बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी परीक्षा आवेदन पत्रों को ऑनलाइन मदरसा पोर्टल पर संदेहास्पद डाटा को सम्मिलित करते हुए 6 जनवरी तक लॉक करेंगे

- मार्च 2025 के वेतन भुगतान हेतु बजट एवं दिशा निर्देश जारी
- 2006 बैच के खंड शिक्षा अधिकारियों का पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित होने का आदेश
- समस्त ARP साथियों को मूल विद्यालय हेतु आदेश जारी
- ARP कार्यमुक्ति प्रयागराज का आदेश
- लखीमपुर में ARP के लिए आदेश नवीन आदेश जारी