प्रयागराज। महाकुंभ-2025 के आयोजन के लिए महाकुंभ जनपद की घोषणा कर दी गई है। इस बाबत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने रविवार को अधिसूचना जारी कर दी। महाकुंभ जनपद में परेड क्षेत्र सहित कुल 67 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है।
यह संख्या पिछले कुंभ के मुकाबले दोगुने से भी अधिक है। वहीं, मेला क्षेत्र में भी इस बार विस्तार हुआ है। इस अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। ऐसे में कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद अब महाकुंभ जनपद के कलक्टर के तौर पर काम करेंगे।
- लॉकडाउन ने किशोरों के दिमाग को किया प्रभावित
- 8th Pay Commission: आठवें वेतन आयोग पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में कहा कि वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन का कोई भी प्रस्ताव, सरकार के समक्ष विचाराधीन नहीं है।
- छह को अवकाश घोषित करने की मांग
- डीएम के निर्देश पर 23 अधिकारियों की टीम ने 202 विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, 46 शिक्षक मिले अनुपस्थित, वेतन बाधित
- Mahakumbh Mela District: CM योगी ने यूपी में बनाया 76वां जिला, तीन तहसीलों के 67 गांव शामिल, ये अधिकारी होंगे DM और SP
साथ ही उन्हें समस्त श्रेणी के मुकदमों में कलक्टर के समस्त अधिकारों का उपयोग करने महाकुम्भ और कलक्टर के समस्त कार्य करने के अधिकार प्राप्त होंगे। महाकुंभ जनपद सीमा क्षेत्र में उन्हें वह सभी अधिकारी प्राप्त होंगे, जो जिला मजिस्ट्रेट के पास होते हैं।
अधिसूचना के अनुसार 67 राजस्व गांवों व संपूर्ण परेड क्षेत्र का क्षेत्रफल महाकुंभ मेला जनपद मेला क्षेत्र में शामिल होगा। वर्ष 2019 के कुंभ में 30 राजस्व ग्रामों को आंशिक रूप से शामिल किया गया था, लेकिन इस बार पूरे गांव को महाकुंभ जनपद का हिस्सा माना गया है।
महाकुंभ जनपद में तहसील सदर के 25, सोरांव के तीन, फूलपुर के 20 व तहसील करछना के 19 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है। कुंभ मेला प्रशासन इन गांवों को पार्किंग या अन्य व्यवस्थाओं के लिए इस्तेमाल कर सकेगा। इस बार मेला क्षेत्र की बसावट में भी विस्तार किया गया है।
2019 के कुंभ में 3200 हेक्टेयर में मेला क्षेत्र की बसावट थी, लेकिन इस बार चार हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में कुंभ मेला बसाया जा रहा है। बसावट का क्षेत्र बढ़ने के कारण इस बार सुविधाओं में भी विस्तार होगा और नई संस्थाओं को मेले में अपना शिविर लगाने का मौका मिल सकेगा।
इन राजस्व गांवों को किया गया शामिल
• तहसील सदर : कुरेशीपुर उपरहार, कुरेशीपुर कछार, कीटगंज उपरहार, कोटगंज कछार, बराही पट्टी कछार, बम्हन पट्टी कछार, मुस्तफाबाद मुनकस्मा उपरहार, मुस्तफाबाद मुनकस्मा कछार, अली पट्टी, बस्की उपरहार, बस्की कछार, अल्लापुर बस्की कछार, बधाड़ा जहरुद्दीन, करनपुर, बधाड़ा बालन, चकशेरखां कछार, शादियाबाद उपरहार, शादियाबाद कछार, चांदपुर सलोरी उपरहार, चांदपुर सलोरी कछार, गोविंदपुर उपरहार, पट्टीचिल्ला उपरहार, पट्टीचिल्ला कछार, आराजी बारूदखाना उपरहार, आराजी बारूदखाना कछार।
■ तहसील सोरांव: बेला कछार बारूदखाना, पड़िला, मनसैता।
प्रयागराज तहसील फूलपुर : बेला सैलाबी कछार, औरहा उपरहार, सिहोरी उपरहार, सिहोरी कछार, इब्राहिमपुर उपरहार, इब्राहिमपुर कछार, एखलासपुर, रसूलपुर उपहार, रसूलपुर कछार, फतेहपुर, चक जमाल, सोनौटी, सोनौटी, बदरा, चक फातमा जमीन शेरडीह, पूरे सूरदास, शेंसी कोहना, हवेलिया, उस्तापुर महमूदाबाद उपरहार, उस्तापुर महमूदाबाद कछार, छतनाग कछार।
■ तहसील करछना: मदनुवा उपरहार, मदनुवा कछार, मवैया उपरहार, मवैया कछार, देवरख उपरहार, देवरख कछार, अरैल उपरहार, अरैल कछार, चक सैय्यद अरब दरवेश, चक अराजी खान आलम, माधोपुर उपरहार, माधोपुर कछार, जहांगीराबाद उपरहार, जहांगीराबाद कछार, महेवा पट्टी पूरब उपरहार, महेवा पट्टी पूरब कछार, महेवा पट्टी पश्चिम कछार, मोरखपुर कछार, संपूर्ण परेड क्षेत्र।