लखनऊ। जानकीपुरम पुलिस ने 17 साल की किशोरी से बैड टच करने के आरोपी शिक्षक आरएस तिवारी को शुक्रवार को मामा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। पीड़िता के पिता ने 27 अक्तूबर को केस दर्ज कराया था।
इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि जानकीपुरम निवासी किशोरी 12वीं की छात्रा है। उसके पिता के अनुसार बेटी स्कूल के अंग्रेजी विषय के शिक्षक आरएस तिवारी के घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी। आरोपी उनकी बेटी से छेड़छाड़ करता था। छात्रा को पहले बैड टच का अहसास नहीं हुआ। इस पर उसकी हिम्मत बढ़ गई और वह छात्रा को समय से पहले ही बुलाकर गलत हरकत करने लगा। विरोध पर पीड़िता व पिता की हत्या करने की धमकी देता था और अभद्र टिप्पणी करता था। डरी-सहमी बेटी उदास रहने लगी। उसके व्यवहार में बदलाव देखकर परिजनों ने कारण पूछा तब उसने आपबीती बताई थी।
इन बातों का अभिभावक रखें ध्यान
■ बच्चों को अच्छा स्पर्श व गलत स्पर्श का फर्क जरूर बताएं।
■ बच्चों को माता- पिता का मोबाइल नंबर याद कराएं। स्कूली वैन, बस चालक की हरकतों पर नजर रखें।
■ समय-समय पर बच्चों से खुलकर बात करें।