भदोही, । गोपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा को युवक ने स्कूल से अपहृत कर लिया। आरोप है कि रेप करने के बाद स्कूल के पास ही उसे अचेतावस्था में फेंक दिया। घटना के तीन दिन बाद डीआईजी की फटकार के बाद गोपीगंज पुलिस ने दो युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है। पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी गांव के पास एक कॉलेज में 12 वीं की छात्रा है। 26 दिसंबर को वह पढ़ने गई थी। तहरीर के मुताबिक कॉलेज में एक युवक आया और मां के बीमार होने की सूचना दी। अस्पताल चलने की बात कही। इसके बाद छात्रा ने छुट्टी लेकर जैसे ही कॉलेज से कुछ दूर पहुंची, तभी आरोपी ने कार में जबरदस्ती बैठा लिया।
105
previous post