बिजनौर। जनपद के बेसिक, माध्यमिक आदि विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं की अपार आईडी मनाई जाएगी। वजह, विद्यालयों की धीमी चाल के कारण जिले में 678059 के सापेक्ष 36672 छात्र-छात्राओं की अपार आईडी बनी है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को मेगा अपार दिवस मनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा एक से 12 वीं तक के समस्त छात्र-छात्राओं की अपार आईडी बनाई जा रही है। इस अपार आई में छात्र-छात्राओं की सभी प्रमाण पत्र, डिग्री आदि का ब्योरा अपलोड किया जाएगा। यूं कहे कि एक छात्र के समस्त कागजात डिजिटल रूप में इसमें उपलब्ध रहेंगे। इसके बनने न विद्यार्थियों के स्कूल बदलने या नौकरी लगने पर कागजों का सत्यापन आदि आसान हो जाएगा। इससे पूरी पारदर्शिता रहेगी।
भारत सरकार की इस योजना में विद्यालय कम रुचि ले रहे हैं। यहीं कारण है कि जनपद में अपार आईडी अधर में लटकी हुई है। शिक्षा विभाग अनुसार जनपद सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले 6,78,059 विद्यार्थियों की अपार आईडी बननी है।
इसके सापेक्ष अभी तक 36,672 छात्र-छात्राओं की बनी है, जबकि 6,41,387 विद्यार्थियों की आईडी बनने से रह गई है। उधर, महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बीएसए और डीआईओएस को पत्र लिखकर इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसी को लेकर उन्होंने हर माह की नी और दस तारीख को हर स्कूल, विद्यालय में मेगा अपार आई दिवस मनाने के निर्देश दिए।
सभी छात्र-छात्राओं की अपार आईडी बनाने में स्कूल डील बरत रहे हैं। सभी बीईओ को पत्र ज्वारी कर सभी छात्र छात्राओं अपार आईडी बनवाने के निर्देश दिए है। हर माह 9 10 को मेगा अपार आईडी दिवस भी मनाया जाएगा।
– योगेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी