चार साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे परीक्षा में सफल 43 हजार अभ्यर्थी
प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के पदों पर चार साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का मुद्दा सदन में उठेगा।
इसके लिए अभ्यर्थियों ने विधानसभा व विधान परिषद सदस्यों से संपर्क किया है। इन पदों की लिखित परीक्षा में सफल तकरीबन 43 हजार अभ्यर्थियों की नियुक्ति अटकी है।
जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती का विज्ञापन 2021 में आया था, जिसके तहत प्रधानाध्यापक के 390 व सहायक अध्यापक के 1507 पदों पर भर्ती होनी थी।
इसके लिए अक्तूबर 2021 में परीक्षा कराई गई और नवंबर 2021 में परिणाम भी आ गया। हालांकि, परिणाम में गड़बड़ी को लेकर कई अभ्यर्थी न्यायालय चले गए और चयनितों की नियुक्ति प्रक्रिया बीच में ही रोक दी गई।
- Primary ka master: बेसिक शिक्षा विभाग में चल रहा अवकाश लेने में फर्जीवाड़े का खेल
- उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षिका का खौफ, नाम लेने से डरते हैं टीचर, गजब है मामला
- जीपीएफ रख – रखाव के संबंध में
- Primary ka master: 2 लीटर दूध को 150 बच्चों में बाटने का मामला ➡बीएसए अनिल कुमार ने 2 शिक्षकों को किया निलंबित
- Primary ka master: परिषदीय शिक्षिका के खिलाफ रचा जा रहा षड्यंत्र ➡अध्यापिका ने मीडिया को दिया यह बड़ा बयान