चार साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे परीक्षा में सफल 43 हजार अभ्यर्थी
प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के पदों पर चार साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का मुद्दा सदन में उठेगा।
इसके लिए अभ्यर्थियों ने विधानसभा व विधान परिषद सदस्यों से संपर्क किया है। इन पदों की लिखित परीक्षा में सफल तकरीबन 43 हजार अभ्यर्थियों की नियुक्ति अटकी है।
जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती का विज्ञापन 2021 में आया था, जिसके तहत प्रधानाध्यापक के 390 व सहायक अध्यापक के 1507 पदों पर भर्ती होनी थी।
इसके लिए अक्तूबर 2021 में परीक्षा कराई गई और नवंबर 2021 में परिणाम भी आ गया। हालांकि, परिणाम में गड़बड़ी को लेकर कई अभ्यर्थी न्यायालय चले गए और चयनितों की नियुक्ति प्रक्रिया बीच में ही रोक दी गई।
- यूपी बोर्ड : अपार आईडी से केंद्र में परीक्षार्थियों को मिलेगा प्रवेश
- वीडीओ भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी पर एडीएम की गईं निलंबित
- नियमों में एकरूपता न होने से अटकी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्तियां
- रोडवेज के संविदा चालकों-परिचालकों का मानदेय बढ़ा
- शिक्षक की फर्जी नियुक्ति पर जांच समिति गठित