आंत में आई सूजन, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई
सीतापुर। लच्छन नगर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले दलित छात्र को पीटने के आरोप में प्रिंसिपल व शिक्षक के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित की मां रानी के अनुसार बच्चे ने शिक्षकों से विद्यालय में देर से आने पर सवाल किया था। इस पर दोनों ने उसकी पिटाई कर दी।

- Primary ka master: अब नहीं होंगे सरकार के मोहताज, UP के सरकारी टीचरों की अनोखी पहल, कुछ भी हुआ, मदद को होंगे हजारों हाथ
- कलयुगी शिक्षक ने तार तार की मर्यादा…अच्छा नंबर देने का लालच देकर कई छात्राओं से बनाया संबंध, बढ़ा विवाद
- यूपी में इन 3 तहसीलों के 52 गांवों में जमीन की खरीद-फरोख्त नहीं हो सकेगी, बनेगा नया एक्सप्रेसवे, देखें
- Weather Update: इन 8 राज्यों में लू की चेतावनी, राजस्थान में रेड अलर्ट; जानिए यूपी-बिहार समेत अपने राज्य का हाल
- सस्ते हो सकते हैं लोन, मौजूदा EMI भी कम होगी: RBI ने लगातार दूसरी बार ब्याज दर 0.25% घटाई, अब 6.0% हुई
कोतवाली लहरपुर के ग्राम लच्छन नगर निवासी रानी ने एडीजे एससी/एसटी कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि प्राथमिक विद्यालय
के प्रिंसिपल दुर्गेश कुमार व शिक्षक संदीप कुमार कभी समय से विद्यालय नहीं आते। 20 सितंबर को दोनों देर से आए तो पांचवीं में पढ़ने वाले उनके बेटे कमल ने कह दिया कि सर एक दिन थोड़ी देर हो गई थी तो आपने डांटा व मारा भी था। लेकिन, आप तो काफी देर से आए हैं। इसके बाद दुर्गेश ने कमल के पेट में मुक्का मार दिया, जिससे उसकी आंत में सूजन आ गई।
रानी का आरोप है कि उसने थाने में तहरीर दी और शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को भी प्रार्थनापत्र दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट में अपील की।