लखनऊ, । निजी शिक्षण संस्थान के शिक्षक ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर क्लासरूम में आपत्तिजनक टिप्पणी की। छात्रों के विरोध करने पर आरोपी धमकी देने लगा। यह आरोप लगाते हुए छात्र ने पारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

- अंतर जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक तबादले के 70874 में से 3922 का ही हुआ सत्यापन
- Primary ka master: बिना सूचना ड्यूटी न करना पड़ा भारी, सहायक शिक्षक निलंबित
- लापरवाही : यू+ डायस पोर्टल पर दो जिंदा बच्चों को दिखा दिया मृत
- स्कूलों से गायब हुए 19,948 बच्चे खोजने में जुटे परिषदीय शिक्षक
- Primary ka master: स्कूल में शिक्षिका ने की प्रधानाचार्य से दुर्व्यवहार:लंच के दौरान हुई घटना में प्रधानाचार्य बेहोश
उन्नाव हसनगंज निवासी सुशील गौतम स्कालर एकेडमी में कम्प्यूटर कोर्स कर रहा है। शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस था। क्लास में मौजूद शिक्षक अजहर ने संविधान निर्माता के परिनिर्वाण दिवस को लेकर टिप्पणी की। छात्र सुशील के एतराज जताने पर आरोपी ने कहा कि तुम एक खास वर्ग से आते हो। जिसकी वजह से तुम तरफदारी कर रहे हो। अजहर यहीं नहीं रुका। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के बनाए संविधान को लेकर भी कई आपत्तिजनक बातें कही। छात्र सुशील के मुताबिक क्लास में मौजूद अन्य छात्रों ने भी विरोध किया था। जिन्हें आरोपी ने धमकाया। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।