लखनऊ, । निजी शिक्षण संस्थान के शिक्षक ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर क्लासरूम में आपत्तिजनक टिप्पणी की। छात्रों के विरोध करने पर आरोपी धमकी देने लगा। यह आरोप लगाते हुए छात्र ने पारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
- बीएसए ने शिक्षिका को दिया नोटिस
- Primary ka master: अपार आईडी बनाने में रुचि नहीं ले रहे स्कूल, मात्र डेढ़ लाख बनीं
- केयर टीम ने शिक्षकों की याद में किया पौध रोपण
- Cyber Update : Jump Technic वाले इस नए स्कैम से बच के रहना
- Teacher diary: दिनांक 21 जनवरी , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
उन्नाव हसनगंज निवासी सुशील गौतम स्कालर एकेडमी में कम्प्यूटर कोर्स कर रहा है। शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस था। क्लास में मौजूद शिक्षक अजहर ने संविधान निर्माता के परिनिर्वाण दिवस को लेकर टिप्पणी की। छात्र सुशील के एतराज जताने पर आरोपी ने कहा कि तुम एक खास वर्ग से आते हो। जिसकी वजह से तुम तरफदारी कर रहे हो। अजहर यहीं नहीं रुका। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के बनाए संविधान को लेकर भी कई आपत्तिजनक बातें कही। छात्र सुशील के मुताबिक क्लास में मौजूद अन्य छात्रों ने भी विरोध किया था। जिन्हें आरोपी ने धमकाया। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।