लखनऊ, । निजी शिक्षण संस्थान के शिक्षक ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर क्लासरूम में आपत्तिजनक टिप्पणी की। छात्रों के विरोध करने पर आरोपी धमकी देने लगा। यह आरोप लगाते हुए छात्र ने पारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
- दु: खद 😭: मिड डे मील से भरता था बच्चों का पेट..रविवार को छुट्टी थी इसलिए बच्चे भूखे ही रह गए। बच्चों को भूख से तड़पता देख मां ने जान दे दी
- मानव संपदा सर्विस बुक में नाम दर्ज करने के लिए सौंपा पत्रक
- वेतन आयोग ट्वीट अभियान..!!🎙️ फिटमेंट फैक्टर-3.5 से अधिक हो।
- आदेश : वित्तीय वर्ष 2023-24 में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मीना मंच तथा प्राथमिक विद्यालयों में बाल संसद के गठन एवं बालिकाओं की शिक्षा एवं सशक्तिकरण के संबंध में कार्ययोजना के क्रियान्वयन संबंधी दिशा-निर्देश
- Primary ka master: विद्यालयों में “Eco Clubs for Mission LiFE” के अन्तर्गत गतिविधियों के क्रियान्वयन के संबंध में।
उन्नाव हसनगंज निवासी सुशील गौतम स्कालर एकेडमी में कम्प्यूटर कोर्स कर रहा है। शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस था। क्लास में मौजूद शिक्षक अजहर ने संविधान निर्माता के परिनिर्वाण दिवस को लेकर टिप्पणी की। छात्र सुशील के एतराज जताने पर आरोपी ने कहा कि तुम एक खास वर्ग से आते हो। जिसकी वजह से तुम तरफदारी कर रहे हो। अजहर यहीं नहीं रुका। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के बनाए संविधान को लेकर भी कई आपत्तिजनक बातें कही। छात्र सुशील के मुताबिक क्लास में मौजूद अन्य छात्रों ने भी विरोध किया था। जिन्हें आरोपी ने धमकाया। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।