असमोली (संभल), । असमोली थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर टांडाकोठी-गुमसानी मार्ग पर एक सनसनीखेज घटना में बाइक सवार सिरफिरे युवक ने कॉलेज से लौट रही बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा प्रतीक्षा (20) को गोली मार दी और फिर खुद को सिर में गोली मारकर जान दे दी।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/12/images-36.jpeg)
- डीएलएड. द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा अब मार्च माह के तीसरे सप्ताह में संपन्न होगी💥💯✅
- निरीक्षण में नौ हेडमास्टर सहित 71 अनुपस्थित मिले
- 30 सहायक अध्यापक मिले अनुपस्थित दो शिक्षामित्रों की सेवा समाप्त की गई
- आरटीई से 1800 बच्चों को प्रवेश
- एक करोड़ रुपये तक की प्रापर्टी पर महिलाओं को मिलेगी स्टांप छूट
मौके पर पहुंचे युवती की गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। छात्रा की मां का आरोप है कि हत्यारोपी कढ़ापुर निवासी गौरव (25) उसकी बेटी को काफी समय से धमका रहा था कि अगर वह उससे बात नहीं करेगी तो उसकी हत्या करके खुद भी मर जाएगा।