असमोली (संभल), । असमोली थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर टांडाकोठी-गुमसानी मार्ग पर एक सनसनीखेज घटना में बाइक सवार सिरफिरे युवक ने कॉलेज से लौट रही बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा प्रतीक्षा (20) को गोली मार दी और फिर खुद को सिर में गोली मारकर जान दे दी।
- दु: खद 😭: मिड डे मील से भरता था बच्चों का पेट..रविवार को छुट्टी थी इसलिए बच्चे भूखे ही रह गए। बच्चों को भूख से तड़पता देख मां ने जान दे दी
- मानव संपदा सर्विस बुक में नाम दर्ज करने के लिए सौंपा पत्रक
- वेतन आयोग ट्वीट अभियान..!!🎙️ फिटमेंट फैक्टर-3.5 से अधिक हो।
- आदेश : वित्तीय वर्ष 2023-24 में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मीना मंच तथा प्राथमिक विद्यालयों में बाल संसद के गठन एवं बालिकाओं की शिक्षा एवं सशक्तिकरण के संबंध में कार्ययोजना के क्रियान्वयन संबंधी दिशा-निर्देश
- Primary ka master: विद्यालयों में “Eco Clubs for Mission LiFE” के अन्तर्गत गतिविधियों के क्रियान्वयन के संबंध में।
मौके पर पहुंचे युवती की गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। छात्रा की मां का आरोप है कि हत्यारोपी कढ़ापुर निवासी गौरव (25) उसकी बेटी को काफी समय से धमका रहा था कि अगर वह उससे बात नहीं करेगी तो उसकी हत्या करके खुद भी मर जाएगा।