बदायूं। बिसौली के भटपुरा संविलियन विद्यालय में तैनात शिक्षक बीएसए के आदेश को भी दरकिनार कर रहे हैं। स्कूल में चार सहायक अध्यापकों से विद्यालय न खोलने के मामले में 26 नवंबर तक स्पष्टीकरण बीएसए ने मांगा था, लेकिन 30 नवंबर तक मात्र दो ही अध्यापकों ने स्पष्टीकरण भेजा है। जबकि, दो ने स्पष्टीकरण भेजने की जरूरत भी नहीं समझी है।
- Primary ka master: घर में चल रही थीं शादी की तैयारियां, शिक्षिका ने फंदा लगाकर दी जान
- जनपद की तीन शिक्षिकाओं ने वाराणसी में जीते पदक
- म्यूच्यूअल तबादले के लिए व्हाट्सएप ग्रुपों पर साथी तलाशने में जुटे शिक्षक
- 10 साल की उत्कृष्ट सेवा वाले शिक्षकों का ग्रेड-पे बढ़ा
- जनपद में 14 जनवरी तक रहेगी कक्षा आठ तक के बच्चों की छुट्टी
भटपुरा के संविलियन विद्यालय में प्रीति माहेश्वरी प्रधानाध्यापक हैं। 13 नवंबर को उनकी तबीयत खराब हुई तो उन्होंने सुबह आठ बजे एबीएसए को अवगत कराया और स्कूल की चाबी अन्य अध्यापकों से ले जाने को कहा। एबीएसए राजेंद्र प्रसाद ने अपने कार्यालय से कर्मचारी को स्कूल की चाबी लेकर विद्यालय भेजा, लेकिन वहां मौजूद अध्यापक ने कर्मचारी से अभद्रता करते हुए चाबी लेने से मना कर दिया। प्रधानाध्यापक का कहना है कि विद्यालय में तैनात चार अध्यापक हैं जो मनमानी कर रहे हैं। किसी भी आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है।
बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने इस मामले में पत्र जारी कर अध्यापकों से 26 नवंबर तक स्पष्टीकरण मांगा था। 30 नवंबर को अध्यापक अमित गुप्ता व ऋतुजा सागर ने अपना स्पष्टीकरण भेजा है। जबकि, अध्यापक मुकेश कुमार, ज्योति शर्मा ने स्पष्टीकरण नहीं भेजा है।
अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अभी तक दो अध्यापकों का स्पष्टीकरण मिला है। अन्य अध्यापकों के स्पष्टीकरण मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। – वीरेंद्र कुमार, बीएसए