प्रयागराज, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 60244 पदों की पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 अन्तिम आंसर की संशोधित करने की मांग में दाखिल याचिका पर राज्य सरकार व पुलिस भर्ती बोर्ड से दो सप्ताह में जवाब मांगा है।
- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा अब 15 और 16 फरवरी को प्रस्तावित
- डीएलएड गणित की दो केंद्रों की परीक्षा निरस्त, 17 को दोबारा होगी
- परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा 23 से 28 के बीच, कक्षा 7-8 में विज्ञान विषय शामिल नहीं
- यूपी बोर्ड की परीक्षा के मद्देनजर छह माह के लिए हड़ताल पर रोक
- 75 जनपदों में 1,331 केंद्रों पर होगी पीसीएस-प्री, प्रवेश पत्र जारी, नकल पर आजीवन कारावास संभव
यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने दीपक राणा व अन्य की याचिका पर उनकी अधिवक्ता अनिरुद्ध पांडेय को सुनकर दिया है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ ने कांस्टेबल भर्ती के 60244 के पद विज्ञापित किए। दस पालियों के प्रश्नपत्रों और उत्तर कुंजी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर 11 से 19 सितंबर तक प्रदर्शित करते हुए अभ्यर्थियों से साक्ष्य आधारित आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। भर्ती बोर्ड के अनुसार 25 प्रश्नों के त्रुटिपूर्ण होने के कारण प्रश्नों को निरस्त किया गया। 29 प्रश्नों के एक से अधिक विकल्प सही हैं और 16 प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में परिवर्तन किया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि अब भी काफी विसंगतियां हैं।