प्रयागराज, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 60244 पदों की पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 अन्तिम आंसर की संशोधित करने की मांग में दाखिल याचिका पर राज्य सरकार व पुलिस भर्ती बोर्ड से दो सप्ताह में जवाब मांगा है।

- UPSC Topper 2024: यूपीएससी नतीजों में यूपी का दबदबा, शक्ति दुबे बनीं टॉपर; देखिए टॉप-50 कैंडिडेट्स के नाम, पढ़िए पूरी कहानी
- हीट वेव से बचाव के लिए स्कूलों का समय परिवर्तन संबंधी आदेश हुआ जारी
- संघ लोक सेवा आयोग के अंतिम परिणाम का कट ऑफ हुआ जारी , देखें
- जिले में अब स्कूल 07:30-12:30 , आदेश हुआ जारी
- उ0प्र0 में प्रचण्ड गर्मी के कारण बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शैक्षणिक कार्य का समय प्रातः 7.30 बजे से 11 बजे तक किए जाने के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने दीपक राणा व अन्य की याचिका पर उनकी अधिवक्ता अनिरुद्ध पांडेय को सुनकर दिया है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ ने कांस्टेबल भर्ती के 60244 के पद विज्ञापित किए। दस पालियों के प्रश्नपत्रों और उत्तर कुंजी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर 11 से 19 सितंबर तक प्रदर्शित करते हुए अभ्यर्थियों से साक्ष्य आधारित आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। भर्ती बोर्ड के अनुसार 25 प्रश्नों के त्रुटिपूर्ण होने के कारण प्रश्नों को निरस्त किया गया। 29 प्रश्नों के एक से अधिक विकल्प सही हैं और 16 प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में परिवर्तन किया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि अब भी काफी विसंगतियां हैं।