प्रयागराज, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 60244 पदों की पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 अन्तिम आंसर की संशोधित करने की मांग में दाखिल याचिका पर राज्य सरकार व पुलिस भर्ती बोर्ड से दो सप्ताह में जवाब मांगा है।

- ऑनलाइन सर्विस बुक की मान्यता के सम्बंध में bsa बस्ती का आदेश।
- PFMS COMPONENT CODES WITH EXPENDITURE LIMIT
- उत्तर प्रदेश भाजपा के नए जिलाध्यक्षों की सूची, देखें
- Primary ka master: बेसिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षक का शराब की दुकान के लिए आवेदन निरस्त!
- Primary ka master: नशे में युवक ने स्कूल में मचाया उत्पात, प्रधानाचार्य और ग्राम प्रधान से गाली-गलौज, ग्रामीणों ने आरोपी को पीटा
यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने दीपक राणा व अन्य की याचिका पर उनकी अधिवक्ता अनिरुद्ध पांडेय को सुनकर दिया है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ ने कांस्टेबल भर्ती के 60244 के पद विज्ञापित किए। दस पालियों के प्रश्नपत्रों और उत्तर कुंजी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर 11 से 19 सितंबर तक प्रदर्शित करते हुए अभ्यर्थियों से साक्ष्य आधारित आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। भर्ती बोर्ड के अनुसार 25 प्रश्नों के त्रुटिपूर्ण होने के कारण प्रश्नों को निरस्त किया गया। 29 प्रश्नों के एक से अधिक विकल्प सही हैं और 16 प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में परिवर्तन किया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि अब भी काफी विसंगतियां हैं।