प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के मद्देनजर जिले के छात्रों के लिए जल्द ही हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। टोल फ्री नंबर पर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपनी समस्याओं व सवालों के बारे विषय विशेषज्ञों से मदद ले सकेंगे।
20 जनवरी तक शहर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में हेल्प डेस्क के गठन की संभावना है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हेल्प डेस्क के गठन के लिए डीआईओएस को पत्र
भेजा है।
सुबह 11 से शाम चार बजे तक छात्र विशेषज्ञ से सवालों का समाधान पूछ सकेंगे। साथ ही बोर्ड परीक्षा
के दौरान विद्यार्थियों को तनाव से दूर रहने के भी तरीके विशेषज्ञ बताएंगे।
डीआईओएस ओमकार राणा ने बताया कि हेल्प डेस्क से विद्यार्थियों को काफी मदद मिलेगी। परीक्षाओं के दबाव में कई छात्र मनोवैज्ञानिक तौर पर परेशान हो जाते हैं। ऐसे में हेल्प डेस्क पर फोन कर विद्यार्थी मदद ले सकेंगे। जल्द ही इसका हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा।