लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पांच लाख से अधिक आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को शोषण निजात मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही उनका न्यूनतम वेतन भी तय किए जाने को लेकर सहमति बनी है। शासन स्तर से जल्द ही इस संबंध में विस्तृत नियमावली जारी कर दी जाएगी। वह रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के डीपीए सभागार में आयोजित कर्मचारी सम्मेलन में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/1001233522.jpg)