हसनपुर। इंटर के छात्र ने क्लास में ही शिक्षक को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मारपीट भी की, जिससे शिक्षक घायल हो गए। इसके बाद विद्यालय में हंगामा हो गया। मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
मामला हसनपुर में स्थित एक इंटर कॉलेज का है। कॉलेज में शुक्रवार सुबह ड्रेस पहनकर नहीं आने पर शिक्षक ने 12वीं के छात्र को प्रार्थना स्थल पर टोक दिया। प्रार्थना स्थल से क्लास में जाने के बाद छात्र ने शिक्षक को
थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मारपीट की, जिससे शिक्षक घायल भी हो गए। शिक्षक के साथ मारपीट की खबर विद्यालय में फैलने पर विद्यालय में हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि फिलहाल छात्र का नाम विद्यालय से काट दिया गया है। हालांकि, कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। उधर, शिक्षक के साथ मारपीट की घटना होने पर साथी अध्यापकों में रोष व्याप्त है। सीओ दीप कुमार पंत का कहना है कि अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।