बच्चों के लिएआधुनिक और गुणवत्तापरक शिक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के हर जिले के एक-एक अभ्युदय स्कूल का निर्माण किया जा रहा है। जिले के किसी एक प्राथमिक स्कूल को उच्चीकृत कर उसे मुख्यमंत्री अभ्युदय स्कूल में तब्दील किया जा रहा है। इसमें बच्चों को आधुनिक एवं गुणवत्तापरण शिक्षा मुहैया करायी जाएगी। इसके तहत लखनऊ में भरोसा कम्पोजिट स्कूल को मुख्यमंत्री अभ्युदय स्कूल के लिए चयनित किया गया। यहां पांच कमरे के भवन में बन गया है। जिसमें लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, गणित एवं विज्ञान लैब, स्मार्ट क्लास बनकर तैयार हैं। आसपास के स्कूलों के बच्चे भी पढ़ाई कर सकेंगे।
एलयू का तीसरा परिसर सरोजनीनगर में खुलेगा
एलयू के लिए वर्ष 2024 उपलब्धियों से भरा रहा। इस वर्ष एलयू में स्नातक व परास्नातक स्तर के कई पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हुई। रैंकिंग्स में विवि की हालत में सुधार आया। साथ ही टैगोर लाइब्रेरी का कायाकल्प हुआ। एलयू का तीसरा परिसर सरोजनीनगर में खुलेगा। जहां कृषि संकाय की स्थापना के लिए भूमि आवंटन हो चुका है। राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने राज्यसभा में एलयू को केंद्रीय विवि बनाने की मांग उठाई।
एकेटीयू में छात्रों को स्किल्ड बनाने के लिए कंपनियों संग एमओयू कर वर्चुअल इंटर्नशिप कराई जा रही है। सिविल और आर्किटेक्ट के छात्रों के लिए एकेटीयू परिसर में सेंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित करने का निर्णय हुआ जिस पर जरूर ही अमल किया जाएगा। नैक ग्रेडिंग के लिए सेल्फ स्टडी रिपोर्ट जमा की। वन डिस्ट्रिक्ट वन इंक्यूबेटर स्थापित करने के लिए कई कार्यशालाएं आयोजित कराई गई जो इस वर्ष भी जारी रहेंगी।
तरक्की के ताने-बाने से बुन रहे शिक्षा का खाका
प्रदेश का पहला मुख्यमंत्री अभ्युदय स्कूल काकोरी के भरोसा कम्पोजिट स्कूल में बनकर तैयार हो गया है। स्कूल तक पहुंचने के लिये सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। जल्द ही स्कूल समेत अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी।
नए सत्र से बच्चे स्मार्ट कक्षाओं में पढ़ाई करेंगे। कान्वेंट स्कूलों की तरह यहां भी स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, कंप्यूटर, गणित और विज्ञान लैब, पेयजल, शौचालय, चहारदीवारी, रसोईघर बनाया गया है। यहां बच्चों के लिए आधुनिक संसाधन के साथ खेल-कूद, झूले, जिम की सुविधा मिलेगी। स्कूल में स्मार्ट कक्षाएं, कम्प्यूटर और जरूरी उपकरण लग गए हैं