अल्लीपुर। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर तेज रफ्तार लोडर ने शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे महिला प्रधानाध्यापक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद लोडर में फंसी शिक्षिका को चालक 50 मीटर तक घसीटता ले गया। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है। हादसास्थल के सामने की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में हादसा कैद हुआ है।
कानपुर श्यामनगर निवासी शिवांश त्रिवेदी की पत्नी संगीता त्रिवेदी (38) मलवां थाना क्षेत्र के मयारामखेड़ा स्थिति प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक थी। वह छुट्टी के बाद दोपहर में कानपुर जाने के लिए बस पकड़ने कल्यानपुर थाने के इटरौरा हाईवे पर पहुंची थी। हाईवे पार कर सोहन पेड़ा की दुकान पर बच्चों का सामान खरीदने जा रही थी। हाईवे पार करते समय प्रयागराज की ओर जा रही तेज रफ्तार लोडर ने प्रधानाध्यापक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद लोडर में फंसकर प्रधानाध्यापक 50 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसा देखकर व्यापारी विजय सिंह मौके पर पहुंचे। वह अपने वाहन से महिला को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने प्रधानाध्यापक को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर पति शिवांश व अन्य परिजन पहुंचे। पति शिवांश भी कानपुर में इंटर कॉलेज में प्रवक्ता हैं। उनके दो बेटे तेजस व राज है। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर लोडर चालक की तलाश की जा रही है।