शिक्षा अधिकारी के घर से दो करोड़ रुपये की नकदी जब्त
बिहार : चंपारण में आय से अधिक संपत्ति का मामला, नोट गिनने के लिए लगाई गईं मशीनें
बेतिया। बिहार में सतर्कता विभाग ने पश्चिम चंपारण के जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के बेतिया स्थित घर से दो करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है। नकदी गिनने के लिए अफसरों को मशीन लगानी पड़ीं। आय से अधिक संपत्ति में विशेष सतर्कता ईकाई ने बृहस्पतिवार को प्रवीण के बेतिया, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और पटना के ठिकानों पर छापे मारे। 40 सदस्यीय विजिलेंस टीम ने 10 घंटे तक कार्रवाई की। शिक्षा विभाग ने प्रवीण को बृहस्पतिवार शाम निलंबित करते हुए कहा, लोक सेवक के खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के हैं। प्रवीण पर बेतिया, दरभंगा व मधुबनी में तैनाती के दौरान अवैध अरीके से 1.87 करोड़ की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
बिहार के शिक्षा अधिकारी (DEO) के ठिकानों पर विजिलेंस की रेड, कैश देखकर अधिकारी भी हैरान, मंगानी पड़ी नोट गिनने वाली मशीन
बेतिया डीईओ रजनीकांत प्रवीण के कई ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने की छापेमारी, मिला नोटो का जखीरा…बिहार के अलग अलग शहरों में कई जमीनें/फ्लैट की जानकारी मिली है जिनकी कुल कीमत करोड़ों में आंकी गई है । करोड़ों रूपये नकद बरामदगी की भी खबर मिल रही है । अभी नोट गिनने की मशीन से गिनती चालू है ।


