कासगंज : जिले में तैनात प्राथमिक शिक्षकों को दीपावली का बोनस अब तक नहीं मिला है। करीब तीन महीने बीत जाने के बाद भी बीआरसी कार्यालय से सूचनाएं लेखा अधिकारी तक नहीं पहुंच पाई है। चार हजार से अधिक शिक्षकों का बोनस अभी तक अटका हुआ है। शैक्षिक संगठन लगातार अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। लेखा विभाग जनवरी के अंतिम तक बोनस उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है।
जिले में चार हजार से अधिक प्राथमिक शिक्षक तैनात हैं। जिन्हें हर साल दीपावली का बोनस दिया जाता है। दीपावली को संपन्न हुए करीब तीन माह का समय बीत गया, लेकिन इस साल शिक्षकों को बोनस नहीं मिल पा रहा है। जिससे शिक्षकों को परेशानी हो रही है। कई बार शिक्षक संगठनों द्वारा विभाग के समक्ष इस मांग को रखा गया है। समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। लेखाधिकारी का कहना है कि बोनस के लिए सूचनाएं और बिल तैयार होकर बीआरसी कार्यालयों से आते हैं। बीआरसी कार्यालयों में अभी तक बिल और सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई हैं। जैसे ही बीआरसी कार्यालयों
द्वारा सूचनाएं उपलब्ध करा दी जाएगी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष अमित यादव ने इसके लिए बीएसए, संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों से मिलकर जल्द से जल्द शिक्षकों का बिल और सूचनाएं लेखाधिकारी कार्यालय में संकलित कराने की मांग की है।
बीआरसी कार्यालय से लेखा विभाग को शिक्षकों से संबंधित सूचनाएं और उनके बिल उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। जिससे बोनस देने की प्रक्रिया लंबित हुई है। जनवरी माह के अंत तक शिक्षकों को दीपावली का बोनस उपलब्ध करा दिया जाएगा।
– नेहा सिंह, लेखाधिकारी