अंतू, । थाना क्षेत्र के खैरा गौरबारी गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद तिवारी के मोबाइल पर 9 सितंबर 2023 को एक युवती ने वीडियो कॉल कर अपना नाम शिवकुमारी बताया। बातचीत के दौरान युवती ने राजेंद्र प्रसाद की अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। बाद में उसे वायरल करने की धमकी देने लगी। इसके बाद युवती अपने साथी फर्जी यूट्यूबर अधिकारी राहुल, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर आरएस पठानिया फर्जी कई लोगों के साथ मिलकर कॉलकर फोटो और वीडियो वायरल करने और कार्रवाई कराने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे।
राजेंद्र प्रसाद ने झांसे में आकर सात लोगों के खाते में अलग-अलग किस्तों में 3.90 लाख रुपये यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया। उसके बाद भी जालसाज रुपये की मांग करते रहे। इसके बाद राजेंद्र प्रसाद ने अंतू पुलिस और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। कोई कार्रवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर सोमवार को पुलिस ने शिव कुमारी, राहुल कुमार, आरएस पठानिया, एसराज कस्तूरी, पूजा मौर्य, धीरज कुमार और सूरज गायकवाड़ के खिलाफ केस दर्ज किया है.