राज्य ब्यूरो, जागरण
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने कनिष्ठ सहायक के पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया के बीच 31 विभागों में 450 नए पद और राज्य कर विभाग में 14 नए पद और जोड़े गए हैं। कुल 464 पद बढ़ाए गए हैं। 2,702 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। अब इसमें संशोधन कर पदों की संख्या बढ़ाकर 3,166 कर दी गई है।
यूपीएसएसएससी के सचिव अवनीश सक्सेना के मुताबिक विभागों की ओर भेजे गए नए पदों के अधियाचन को भर्ती में सम्मिलित कर लिया गया है। पदों की संख्या
लखनऊ :
- 31 विभागों में 450 और राज्य कर विभाग में बढ़ाए गए 14 पद
- बुधवार तक भरे जाएंगे आवेदन फार्म, अभ्यर्थियों को मिली राहत
घटाने व बढ़ाने का अधिकार आयोग के पास है। युवाओं के हित को देखते हुए अतिरिक्त पदों को भी इसी भर्ती में जोड़ दिया गया है। 23 दिसंबर से आनलाइन आवेदन फार्म भरने व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी और यह बुधवार तक चलेगी। 29 जनवरी तक शुल्क समायोजन होगा। 3,166 पदों में 2,987 पद सामान्य चयन और 179 पद विशेष चयन के हैं