लखनऊ। लखनऊ के 887 गैर सहायतित प्राइवेट स्कूलों सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। न बच्चों की आपार आईडी बनाने की दिशा में कोई कदम उठाया है न ही यू-डायस पर डाटा फीडिंग की है। महानिदेशक शिक्षा ने यू-डायस व आपार आईडी के कार्य में शिथिलता बरतने वाले 887 विद्यालयों को चेतावनी जारी की है। पांच फरवरी तक डाटा फीडिंग का अल्टीमेटम दिया है।
9
previous post