लखनऊ। राज्य कर्मचारी महासंघ की ओर से पेंशनरों और कार्मिकों की समस्याओं के समाधान के लिए शनिवार को स्व. बीएन सिंह की प्रतिमा (लखनऊ) के सामने धरना दिया। इसके बाद पीएम-सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को देकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, ईपीएस-95 की पेंशन 7500 करने, निगमों में छठे वेतनमान के लंबित एरियर का भुगतान करने की मांग की। संगठन के राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने कहा कि कोरोना काल में रोके गए डीए का भुगतान, सभी संविदा कर्मियों को नियमित करने समेत 17 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया गया। प्रदर्शन में मुख्य समन्वयक उमाकांत सिंह बिसेन, महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री अशोक कुमार सिंह, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा रेखा तोमर समेत कई विभागों के कर्मचारी व पेंशनर शामिल हुए।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/10/images-53.jpeg)