करीब आठ हजार विद्यार्थी छात्रवृत्ति का लाभ पाने से हुए वंचित
प्रतापगढ़। डीएलएड प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। वहीं छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि समाप्त होने जाने के चलते विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में करीब आठ हजार विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित हो जाएंगे।
जिले में करीब 80 कॉलेजों में डीएलएड पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। करीब आठ हजार विद्यार्थी प्रतिवर्ष प्रथम वर्ष में दाखिला लेते हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद दाखिला शुरू हो गया है। अब सीधे दालिखे लेने का आदेश भी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने दिया है।

फिलहाल अभी निदेशालय ने छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि में विस्तार नहीं किया है। तिथि विस्तार होने पर ही छात्रवृत्ति के लिए मौका मिल सकेगा। आवेदन के समय विद्यार्थी अभिभावक का आय प्रमाण पत्र जरूर लगाएं।
नागेंद्र मौय, समाज कल्याण अधिकारी
दाखिला प्रक्रिया चलने की वजह से विद्यार्थियों की भीड़ कॉलेज में जुट रही है। हालांकि दाखिला ले रहे विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित हो गए हैं। दरअसल, समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति आवेदन करने के लिए दो बार अवसर दिया।
25 जनवरी को सामान्य जाति
के विद्यार्थियों के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गई। वहीं 31 जनवरी तक ओबीसी और एससी के विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया।
समय सीमा समाप्त हो जाने के कारण करीब आठ हजार विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे। छात्रा शिवानी सिंह ने बताया कि दाखिले के बाद छात्रवृत्ति आवेदन के लिए मौका नहीं मिल सका है।
छात्रा निधि ने बताया कि प्रत्येक सेमेस्टर में करीब 50 हजार रुपये पढ़ाई पर खर्च आता है। छात्रवृत्ति मिलने से काफी सहूलियत होती है, लेकिन आवेदन का मौका न मिलने से इस बार छात्रवृत्ति से वंचित रह गए हैं।