लखनऊ। शिक्षा मंत्रालय की पहल पर प्रदेश में स्कूली विद्यार्थियों की ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी बनाने को लेकर अभियान चल रहा है। प्रदेश ही नहीं सरकारी स्कूलों की अपेक्षा निजी स्कूलों की प्रगति देशभर में अपेक्षाकृत धीमी है। इसे देखते हुए निजी स्कूलों में अपार आईडी बनवाने पर ज्यादा फोकस होगा। इसके लिए मंगलवार को मेगा अपार दिवस मनाया जाएगा।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2023/08/AddText_08-13-09.46.07-1024x628.jpg)
- बेसिक के 40 हजार शिक्षक-कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन का इंतजार
- डीएलएड में हो रहा प्रवेश छात्रवृत्ति आवेदन बंद
- सी.टी. (नर्सरी) / डी.पी.एस.ई. (N.T.T.) प्रशिक्षण 2024 प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत आवेदन करने वाले अर्ह अभ्यर्थियों के वर्गवार / श्रेणीवार औपबन्धिक सूची का प्रेषण एवं सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्थान में अभिलेखीय जॉच / प्रवेश के सम्बन्ध में
- बेसिक शिक्षा : जमीन पर बैठकर पढ़ने की खत्म होगी दुश्वारी, 70 हजार से ज्यादा विद्यालयों को मिलेगा फायदा
- निजी स्कूलों में अपार आईडी बनाने पर होगा फोकस
शिक्षा मंत्रालय की ओर से हाल में जारी डाटा में कहा गया है कि निजी स्कूलों में अभी भी 41 फीसदी ही छात्रों की अपार आईडी बनी है। इन विद्यालयों को अपार आईडी बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मंत्रालय ने यह भी कहा है कि कक्षा नौ से 12 के विद्यार्थियों पर भी फोकस करना है, क्योंकि बोर्ड परीक्षा के बाद ये विद्यार्थी, किसी अन्य संस्थानों में चले जाएंगे।
शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए व डीआईओएस को निर्देश दिए हैं कि 11 फरवरी को मेगा अपार दिवस मनाया जाए।
शिक्षकों का वेतन रोकने का आप ने किया विरोध
लखनऊ। अपार आईडी पूरी न होने पर सरकारी प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का वेतन रोकने पर आम आदमी पार्टी शिक्षा प्रकोष्ठ ने नाराजगी व्यक्त की है। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि अपार आईडी बनाने में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। छात्र व उनके अभिभावकों के आधार कार्ड में कमियों के चलते व छात्र के आधार में दर्ज नाम, पता से स्कूल के रिकॉर्ड में अंतर है।