उपर्युक्त विषयक, जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्ता शिक्षा के लक्ष्य प्राप्ति हेतु शासनादेश सं०- 902/68-5-2019, दिनांक 22.10.2019 एवं शासनादेश सं0 68-5099/143/2024, दिनांक 10.10.2024 एवं राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ के पत्रांक गुण०वि०/ए०आर०पी०/6778/2024-25, दिनांक 18.10.2024, एवं राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ के पत्रांक गुण०वि०/ए०आर०पी०/9333/2024-25. दिनांक 15.01.2025 के कम में समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड से निर्धारित विषयवार ए०आर०पी० के पद पर चयन हेतु निर्धारित प्रारूप पर पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 20.03.2025 के सांयकाल 5:00 बजे तक कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ के पते पर आवेदन फार्म आमंत्रित किये गये थे।
तत्कम में प्रत्येक विकास खण्ड से निर्धारित विषयवार प्राप्त कुल 228 आवेदन फार्मों की जांच हेतु नामित सत्यापन समिति द्वारा जाचोंपरान्त 192 आवेदन फार्म अर्ह किये गये है। अर्ह शिक्षक / शिक्षिकाओं की लिखित परीक्षा दिनांक 26.03.2025 को पूर्वान्हः 11:00 बजे से अपरान्हः 01:00 बजे तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अतरसण्ड प्रतापगढ़ में अयोजित किया गया है।
अस्तु के क्रम में आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ए०आर०पी०) के पद पर लिखित परीक्षा हेतु संलग्नक सूची में उल्लिखित शिक्षक/शिक्षिकाओं को निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थिति सुनिश्चत करायें।
संलग्नकः- अर्ह शिक्षक/शिक्षिकाओं की सूची।



