294 शिक्षकों को राजपत्रित पद पर मिला प्रमोशन
प्रयागराज। प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में कार्यरत 294 सहायक अध्यापकों व प्रवक्ताओं को राजपत्रित अधीनस्थ सेवा के पद पर प्रोन्नत कर दिया गया है। अपर निदेशक (माध्यमिक) अजय कुमार द्विवेदी के अनुसार प्रोन्नत किए गए 69 प्रवक्ताओं व 225 सहायक अध्यापकों को मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से विकल्प प्राप्त करने के बाद पदस्थापित किया जाएगा। प्रमोशन लिस्ट पर किसी को आपत्ति है तो उनके कार्यालय में 20 मार्च तक दर्ज कराई जा सकती है।

- COMPOSIT GRANT 2024-25 RELEASE 75% : वर्ष 2024-25 में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय / उच्च प्राथमिक विद्यालय / कम्पोजिट विद्यालयों में कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट की शेष धनराशि अवमुक्त एवं व्यय किये जाने के सम्बन्ध में।
- Report card fund release : बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के अधीन संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को वार्षिक परीक्षा/मूल्यांकन के उपरान्त रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
- Good news: B.ED एवं M.ED 01 वर्षीय कोर्सेज सहित 09 टीचिंग कोर्सेज के लिए नए नियमों पर लगेगी मुहर
- Teacher diary: दिनांक 19 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- पेंशनभोगी पाई-पाई के हुए मोहताज