बिजनौर : बेसिक शिक्षा विभाग विभाग द्वारा आयोजित एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) की परीक्षा में अंग्रेजी विषय में एक भी शिक्षक उत्तीर्ण नहीं हुआ। हिंदी विषय में भी दस में से सात शिक्षक फेल हो गए। 99 में से 65 शिक्षक ही – परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा का स्तर उठाने के लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। विभाग में शिक्षकों को एआरपी की भी जिम्मेदारी दी जाती है। हर ब्लाक में एआरपी पद पर विज्ञान, गणित, । हिंदी, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान विषय पर एक एक शिक्षक को जिम्मेदारी दी जाती है। ये एआरपी स्कूल समय में विद्यालयों में जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं। नियम के अनुसार हर तीन वर्ष बाद एआरपी पद के लिए परीक्षा होती है। जिले में 11 ब्लाक और जिला मुख्यालय को मिलाकर कुल 60 एआरपी रखे जाते हैं। तीन एआरपी तैनात हैं। 57 पदों के लिए 99 शिक्षकों ने गुरुवार को परीक्षा दी थी। प्रश्न पत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा राजकीय इंटर कालेज के शिक्षकों ने तैयार किया था और उत्तर पुस्तिकाएं भी उन्होंने ही जांची। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में 99 में से 65 शिक्षक ही उत्तीर्ण हुए हैं और 34 शिक्षक अनुत्तीर्ण। खास बात यह है कि कोई भी शिक्षक अंग्रेजी विषय की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सका। बीएसए योगेंद्र कुमार ने बताया कि एआरपी पद के लिए परीक्षा परिणाम आ गया है। हिंदी में कम शिक्षकों और अंग्रेजी में एक भी शिक्षक का उत्तीर्ण नहीं होना चिंताजनक है। इसे दिखवाया जाएगा। रिक्त
पदों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित होगी।