69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सोमवार को बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह के आवास का घेराव किया। मंत्री ने अभ्यर्थियों को इस मामले में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही विभागीय अधिकारियों को बुलाकर इसके लिए निर्देश भी दिए। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 25 मार्च मंगलवार को है।

69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में प्रभावी पैरवी करने के लिए ईको गार्डेन में काफी दिनों से धरने पर बैठे हैं। सुप्रीम कोर्ट में एक के बाद एक कई तिथि लगने से अभ्यर्थियों में नाराजगी थी। इसे देखते हुए अभ्यर्थी प्रभावी पैरवी के लिए सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने पहुंचे। अभ्यर्थियों ने कहा कि लंबी सुनवाई के बाद हाईकोर्ट में
शिक्षा ऑनलाइन पाठ्यक्रम
हमारे पक्ष में फैसला आया।
किंतु सरकार की लापरवाही से उसका पालन नहीं हो सका। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। सरकार सुप्रीम
कोर्ट में भी पक्ष रखने से पीछे हट रही है। सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 25 मार्च को होनी है। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल दोपहर में मंत्री संदीप सिंह से मिला।
उन्होंने महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा, बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल आदि अधिकारियों को बुलाकर उनसे बात की। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में केस मेंसन कराए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने बस में बैठाकर ईको गार्डेन पहुंचाया। मंत्री से मुलाकात करने वालों में कृष्ण चंद, विक्रम, प्रमिला, कल्पना आदि शामिल थे।