प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त होने के साथ ही 19 मार्च से 261 केंद्रों पर मूल्यांकन की तैयारियां शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों और संकलन केंद्रों के प्रधानाचार्य को उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन केंद्र तक भेजने के संबंध में निर्देश दिए हैं।

- यूपी बोर्ड पांच साल में सबसे कम ने छोड़ी परीक्षा
- भरोसेमंद कार्मिकों के साथ भेजें कॉपियां
- सीजीएल-24 में 18174 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
- Primary ka master: कस्तूरबा में निकली नौकरियां, करें आवेदन
- प्राचार्य के 50 पद खाली, जल्द ही भर्ती शुरू करने की तैयारी
संकलन केंद्रों से उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन केंद्रों को गुरुवार से भेजना शुरू हो गई और 18 मार्च तक संबंधित पहुंचा दी जाएंगी। निर्देश दिया है कि कॉपियों के साथ विश्वसनीय अध्यापकों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए, जो गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम हों। उत्तर पुस्तिकाओं को यथासम्भव बंद कन्टेनर वाले ट्रकों से भेजा जाए। बिना कन्टेनर वाले ट्रक को त्रिपाल से भली-भांति ढककर बांध दिया जाए। ट्रकों पर ऑन गवर्नमेंट ड्यूटी लिखा कागज चस्पा किया जाए। उत्तरपुस्तिका ले जाने वाली ट्रकों को रास्ते में कहीं रोका न जाए। इसके लिए यूपी बोर्ड की ओर से जारी प्रमाण-पत्र साथ रखा जाए। प्रत्येक ट्रक के साथ न्यूनतम एक अध्यापक, एक लिपिक, दो सशस्त्रत्त् पुलिस बल तथा दो परिचारक अनिवार्य रूप से रहें। साथ जाने वाले कार्मिकों के लिए चार पहिया वाहन की व्यवस्था की जाए। साथ जाने वाले कार्मिकों में से बारी-बारी से आधे कार्मिक ट्रक में तथा आधे कार्मिक चार पहिया वाहन में रहेंगे।
चार पहिया वाहन से जाने वाले कार्मिक संबंधित ट्रक को एस्कॉर्ट करते हुए चलेंगे। दोनों वाहनों के बीच दूरी किसी भी दशा में 50 मीटर से ज्यादा न हो। वाहक पूर्णरूपेण सतर्क और जागरूक रहें एवं बंडल आवंटन के अनुसार उत्तर-पुस्तिकाओं को निर्धारित मूल्यांकन केंद्र पर ही उतारें।