। शिक्षकों के संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर परिषदीय विद्यालयों के रसोइयों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के शिक्षकों-कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने की मांग की है। मोर्चा के प्रांतीय सचिव दिलीप चौहान व कस्तूरबा गांधी विद्यालय संघ की प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद यास्मीन की ओर से भेजे पत्र में कहा गया है कि ये कर्मी अल्प मानदेय पर काम कर रहे हैं। अक्सर भुगतान समय से नहीं होता है। इससे उनके लिए अपना परिवार चलाना भी मुश्किल हो जाता है। इसे देखते हुए उन्होंने मानदेय बढ़ाने व समय से भुगतान दिलाने की मांग की है। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में सत्र की शुरुआत में ही कंपोजिट ग्रांट भेजी जाए, ताकि साल भर शिक्षक जरूरत के अनुसार इसका सदुपयोग कर सकें।
