परिषदीय विद्यालयों में नए सत्र 2025-26 में छह वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों का नामांकन किया जाएगा। इस सम्बंध में शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि शैक्षिक सत्र 2025-26 में कक्षा एक में ऐसे छात्र-छात्राओं का नामांकन किया जाएगा जिनकी आयु 31 जुलाई 2025 तक या इससे पहले छह वर्ष हो रही हो।

शासन के इस निर्णय का उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने स्वागत किया है। संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि विभाग का अच्छा निर्णय है। इससे उन बच्चों का नामांकन हो सकेगा जिनकी उम्र जुलाई में पूरी होगी। इससे उनको उम्र सीमा में चार माह की छूट मिल जाएगी। पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रवेश के लिए 1 अप्रैल तक छह साल की आयु पूरी होना अनिवार्य था।
- डिजिटल लिट्रेसी को मिलेगा बढ़ावा हर विद्यार्थी की बनेगी ईमेल आईडी
- बीटीसी 2004 बैच को पुरानी पेंशन योजना का लाभ! : माननीय मंत्री से सार्थक रही मुलाकात, मिला यह आश्वासन
- बीटीसी-2004 बैच के शिक्षकों को भी मिले पुरानी पेंशन का लाभ
- द्विवर्षीय बीटीसी 2004 को पुरानी पेंशन प्रदान करने हेतु स्पष्ट आदेश करने के लिए आग्रह।
- सीएम से स्कूलों का समय बदलने की मांग
इससे पिछले सत्र में कई बच्चों का नामांकन नहीं हो सका था। शिक्षकों और अभिभावकों की मांग पर शिक्षा मंत्रालय से चर्चा के बाद इस नियम में बदलाव किया गया है। अब यह नियम स्थायी रूप से लागू रहेगा। इस बदलाव से नए सत्र में नामांकन बढ़ने की उम्मीद है।