उन्नाव। नाम और जन्मतिथि बदलकर नौकरी पाने वाली शिक्षिका की सेवा समाप्त कर दी गई है। वह बांगरमऊ ब्लॉक के नेवल प्राथमिक स्कूल में तीन साल से तैनात थी।

यह कार्रवाई एसआईटी व डीएम स्तर से गठित कमेटी की रिपोर्ट के बाद हुई है। बीएसए ने बीईओ को शिक्षिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने और वेतन की रिकवरी कराने के निर्देश दिए हैं। बांगरमऊ के नसिरापुर गांव निवासी प्राची कटियार को 16 अक्तूबर 2020 को नियुक्ति पत्र मिला था। इस पर 17 अक्तूबर को बीएसए कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया था। दो नंवबर 2020 को उन्होंने बांगरमऊ के ही नेवल प्राथमिक स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर तैनाती मिली। तब से वहीं नौकरी कर रही थीं।
- प्रमोशन में TET में आज हो रही सुनवाई की कोर्ट अपडेट, लगातार अपडेट के लिए पोस्ट को रिफ्रेश करते रहें
- लर्निग रिसोर्स पैकेज के अन्तर्गत परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों उपयोगार्थ उपलब्ध कराये जा रहे टैबलेट्स के संबंध में दिशा निर्देश।
- CBSE ने 10वीं की दो बार होने वाली परीक्षाओं का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। 2026 से CBSE, साल में दो बार Board Exams कराएगा, ताकि बच्चों को उनके स्कोर इम्प्रूव करने का एक और मौक़ा मिले।
- केंद्रीय विद्यालय प्रवेश सूचना सत्र 2025-26
- उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अपडेट–
डेढ़ साल पहले महिला ने की थी शिकायत
डेढ़ साल पहले सिविल लाइंस मोहल्ला निवासी सविता देवी ने लखनऊ में गोमतीनगर स्थित एसआईटी कार्यालय में फर्जी अभिलेखों पर नौकरी पाने की शिकायत की। बताया कि प्राची ही रत्ना कटियार पुत्री अशोक कुमार कटियार हैं। साल 2003 में प्राची ने रत्ना नाम से बांगरमऊ के दुर्गेश्वर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से हाईस्कूल किया था, जिसका अनुक्रमांक-0834840 था। 2005 में अटवा बैंक स्थित विवेकानंद इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट पास किया था, जिसका अनुक्रमांक 0436494 है। इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से साल 2005-06 से 2008-09 तक बीएससी द्वितीय श्रेणी में पास की। अभिलेखों में जन्म तिथि 20 अभिलेखों पर नौकरी करने की रिपोर्ट 31 अक्तूबर 2023 को डीएम कार्यालय भेजी। डीएम ने जिले स्तर पर एडीएम, एसपी दक्षिणी और बीएसए की टीम गठित कर जांच कराई थी, उसमें भी मामला सही मिला। बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि दोनों रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को शिक्षिका की सेवा समाप्त करने के बाद बीईओ को रिपोर्ट दर्ज कराने और रिकवरी करने के आदेश दिए गए हैं