वाराणसी। तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को कमिश्नरी सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
राज्यपाल की मौजूदगी में गैस अथारिटी इंडिया लिमिटेड (गेल) के साथ 9 करोड़ रुपये से होने वाले चार कार्यों और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में समझौता ज्ञापन का हस्तांतरण किया गया।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एनएसई के साथ एक और गेल के साथ किए चार एमओयू

जिले को 600 आंगनबाड़ी किट दी गई। इसी के साथ वाराणसी प्रदेश का पहला जिला बन गया, जहां अब सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर किट उपलब्ध है। इस किट में प्री नर्सरी के बच्चों के लिए
किताबें, खिलौने और पोषण सामग्री होती है। राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर संस्कार की पाठशाला में स्वैच्छिक सेवाएं दे रहे पांच कार्यकर्ताओं कांति देवी, पूर्व सैनिक शमसुद्दीन, सुशीला
इन कार्यों पर खर्च होंगे 9 करोड़ रुपये
गेल इंडिया के साथ हुए एमओयू के तहत एएनम सेंटरों के जीर्णोद्धार, प्राइमरी स्कूलों में सोलर पैनल्स की स्थापना, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण एवं स्कूलों में कंप्यूटर लैब की स्थापना पर नौ करोड़ रुपये खर्च होंगे।
देवी, तारा देवी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले के सभी दो हजार आंगनबाड़ी केंद्रों का सुदृढ़ीकरण आज पूरा हो गया।
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों की सुपरवाइजर, सीडीपीओ तथा कार्यकर्ताओं को बच्चियों के स्वास्थ परीक्षण, उनके खेल, योग, आदि पर ध्यान देते हुए विद्यालयों में लगातार हेल्थ कैंप लगाने के लिए कहा।
एसबीआई की ओर से सीएसआर निधि से 40 सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और इन्सिनरेटर उपलब्ध कराए गए। राज्यपाल ने नवाचार के लिए डीएम एस. राजलिंगम, सीडीओ हिमांशु नागपाल को सम्मानित किया। ब्यूरो