प्रयागराज, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार को सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा-2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 23 से 26 मार्च के मध्य लखनऊ स्थित लोक सेवा आयोग के शिविर कार्यालय में दो पालियों में होगी। आयोग ने विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया है। प्रथम पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

- Teacher diary: दिनांक 20 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- Primary ka master: व्हाट्सएप्प पर महिला शिक्षिका को मैसेज करने का परिणाम, BSA ने किया निलंबित देखे आदेश
- प्रमुख सचिव से मिले जूनियर एडेड शिक्षक अभ्यर्थी, नियुक्ति की उम्मीद
- प्रोजेक्ट अलंकार से संवरेंगे 71 राजकीय माध्यमिक विद्यालय
- आठ वर्ष से सामान्य स्थानांतरण नहीं
पहले दिन यानी 23 मार्च को प्रथम सत्र में अनिवार्य प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन व हिंदी निबंध की डेढ़-डेढ़ घंटे की परीक्षा होगी और दूसरे सत्र में वैकल्पिक विषय फसल सुरक्षा की परीक्षा होगी। 24 मार्च को पहले सत्र में वैकल्पिक विषय कृषि विकास व दूसरे सत्र में मृदा विज्ञान व कृषि रसायन की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 25 मार्च को प्रथम सत्र में वैकल्पिक विषय शस्य विज्ञान व दूसरे सत्र में कृषि वनस्पति विज्ञान/आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन और 26 मार्च को प्रथम सत्र में वैकल्पिक विषय कृषि एवं उद्यान विज्ञान और दूसरे सत्र में खाद्य विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
2029 अभ्यर्थी देंगे मुख्य परीक्षा
राज्य कृषि सेवा के 268 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा में 2029 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। इनमें से मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 44 अभ्यर्थियों की दावेदारी विभिन्न कारणों से निरस्त की जा चुकी है।